Founder's Message

Ravi Verma

इंग्लिश बोलने, पढ़ने, तथा लिखने में निपुणता वर्तमान की वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण है।  हमारे छात्रों की इंग्लिश बोलने, पढ़ने, तथा लिखने की योग्यता विश्व के किसी जगह के बच्चों से कम नहीं होगी। 

कटिहार, एक छोटी सी जगह, मेरा जन्म स्थान है जिसके कारण इस स्थल से गहरा लगाव है। मेरा सपना रहा है कि मैं उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम की शिक्षा कटिहार लाऊँ जिसमे साइंस पर आरम्भ से ध्यान दिया जाये।कटिहार के बच्चों को दिल्ली तथा मुंबई जैसे शहरों के बच्चों कि तुलना में पीछे छूटते देखकर दुःख होता है। इंग्लिश पढ़ने, लिखने, और बोलने में कमी होने के कारण बच्चों की पढ़ाई में काफी बाधा आती है।हमारा ध्येय है इस बाधा को हटाना।

मैं आई आई टी, कानपुर का छात्र रहा हूँ और पिछले २७ साल से अमेरिका में रह रहा हूँ।मेरी पत्नी डॉ बरनाली वर्मा लेडी हार्डिंग कॉलेज दिल्ली से पढ़ी ही अभी अमेरिका में वरिष्ठ डॉक्टर है।हम दोनों ने तीन बच्चों को अपनी निगरानी में पढ़ा कर सफल बनाया है और हमने शिक्षा प्रणाली की महत्वपूर्णता को देखा है।हम कटिहार के बच्चों को वही सुविधा देना चाहते हैं।

baranli

तकनीकी विकास की कृपा से अब यह संभव है कि कटिहार के बच्चों को, खास कर इंग्लिश की, वही शिक्षा मिले जो दिल्ली तथा मुंबई जैसे शहरों के बच्चों को मिलती है। ऑक्सफ़ोर्ड एडवांटेज प्रोग्राम(Oxford Advantage Program) की मदद से हम कटिहार में उत्कृष्ट शिक्षा ला रहे हैं।


हमारे स्कूल की शुरुआत पहले वर्ष में  किंडरगार्टन से ग्रेड V से हो रही है।  हर नए साल में एक ग्रेड जोड़ेंगे।  2024 में हमारे यहाँ  किंडरगार्टन से ग्रेड VI की पढ़ाई होगी।